आज के हर गरीब की यही हालत है भूख और इच्छाओं का भोझ सर पर है
और हाथों में खाली डिब्बा ,क्योकि नल में पानी नहीं है और जेब में पैसे नहीं
आज का गरीब दिनों दिन और गरीब हो रहा है और
अमीर और अमीर .....
क्यों ......
इनके बारे में बाते तो सब करते हैं बढ चढ़ कर
लेकिन करता कोई कुछ नहीं
क्या इनमे इछाये नहीं हैं
क्या इनके बच्चो का दिल नहीं करता ये सब खाने को
इनकी ऐसी तस्वीरे बना कर बस सब हंस सकते हैं
कोई अपने बच्चो को नहीं समझाता इनके बारे में
दुःख होता है रोज़ हर जगह इनका अपमान देख कर
वैसे सब नारे लगाते हैं भारत महँ के और कार में बैठ कर
इन पर हँसते हुए चले जाते हैं
ज्यादा हुआ तो किसी पार्टी को कुसूरवार तेहरा दिया
बस हो गया देश के प्रति फ़र्ज़ पूरा ........वाह रे मेरे भारत
..........महान
और हाथों में खाली डिब्बा ,क्योकि नल में पानी नहीं है और जेब में पैसे नहीं
गरीब की हालत |
अमीर और अमीर .....
क्यों ......
इनके बारे में बाते तो सब करते हैं बढ चढ़ कर
लेकिन करता कोई कुछ नहीं
क्या इनमे इछाये नहीं हैं
क्या इनके बच्चो का दिल नहीं करता ये सब खाने को
इनकी ऐसी तस्वीरे बना कर बस सब हंस सकते हैं
कोई अपने बच्चो को नहीं समझाता इनके बारे में
दुःख होता है रोज़ हर जगह इनका अपमान देख कर
वैसे सब नारे लगाते हैं भारत महँ के और कार में बैठ कर
इन पर हँसते हुए चले जाते हैं
ज्यादा हुआ तो किसी पार्टी को कुसूरवार तेहरा दिया
बस हो गया देश के प्रति फ़र्ज़ पूरा ........वाह रे मेरे भारत
..........महान
आदरणीय हैं आपके भाव-
ReplyDeleteखा करके सूखी रोटी लहू बूँद भर बना
फिर से लहू जला के रोटी जुटाते हैं
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
http://www.manoramsuman.blogspot.com
http://meraayeena.blogspot.com/
http://maithilbhooshan.blogspot.com/
Hardik Dhanywad Shyamal ji
Deleteआज का गरीब दिनों दिन और गरीब हो रहा है और
ReplyDeleteअमीर और अमीर .
वाह रे मेरे भारत
..........महान
धन्यवाद प्रताप जी
Deleteयथार्थ चित्रण है
ReplyDeleteहार्दिक आभार संजय जी
Deleteअब हम काया बताएं अपने बचों को ?
ReplyDeleteवो मानेगें की मेरा भारत महान
सुंदर रचना रमा